मंगलवार, 5 नवंबर 2019

अल्पविराम सत्र का आयोजन जिले के शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में किया जायेगा  

अल्पविराम सत्र का आयोजन जिले के शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में किया जायेगा  



बुरहानपुर- वर्तमान समय में शासकीय कार्य, पारिवारिक कार्य एवं अन्य कार्यो के निर्वहन में व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से तनावयुक्त वातावरण में अपना कार्य एवं जीवन व्यतीत कर रहा है। शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। इसका लोक सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन तथा प्रदाय से सीधा संबंध है। भौतिक सुविधायें तथा समृध्दि अकेले आनंदपूर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। यह आवश्यक है कि प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित है।
इसी तारतम्य में अध्यात्म विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान द्वारा विकसित आनंद के टूल ''अल्पविराम'' के सत्रों का आयोजन जिले के शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों एवं शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विधा सिखाने एवं कार्यो के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है जिसके लिए शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर आनंद का प्रसार करना है। मध्य प्रदेश शासन, अध्यात्म विभाग का स्वशासी संस्थान राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय कार्यालयों में कार्यो को सकारात्मक दृष्टिकोण एवं आनंद के साथ अपने कार्यो को संपन्न करवाना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...