शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

AICPDA के आह्वान पर अमेजाॅन  फ्लिपकार्ट के ख़िलाफ़ व्यापारियों ने सांसद के नाम ज्ञापन दिया

AICPDA के आह्वान पर अमेजाॅन  फ्लिपकार्ट के ख़िलाफ़ व्यापारियों ने सांसद के नाम ज्ञापन दिया


हरदा ।ई कॉमर्स व्यापार को अमेजाॅन,वालमार्ट एवं फ्लिपकार्ट* द्वारा अपनी *अनैतिक व्यापार पद्धति* से बेहद विषाक्त करने और सरकार की एफ़डीआइ नीति का खुले रूप से उल्लंघन करने के मुद्दे पर 20 नवंबर 2019 को स्थानीय कलेक्टर को शहर के व्यापारियों ने AICPDA के आव्हान पर विदेशी कंपनियों के प्रतिकात्मक स्टोर का विरोध किया गया।
कार्यक्रम संयोजक  सरगम जैन जिला संयोजक भारतीय उद्योग एवम व्यापार मंडल ने विदेशी कंपनियों के ख़िलाफ़ तुरंत कड़ी कारवाई  किए जाने की माँग की।  MPCPDA के कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल अग्रवाल एवं CPDA हरदा के अध्यक्ष नरेंद्र बंसल ने बताया कि अमेजाॅन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा लगातार केंद्रीय वाणिज्य मंत्री की सख़्त चेतावनी के बावजूद अपने ई कॉमर्स पोर्टल पर लागत से भी कम मूल्य पर माल बेच रहीं हैं और विभिन्न वस्तुओं पर भारी डिस्काउंट देते हुए क़ीमतों को सीधे प्रभावित कर रही है। जो एफ़डीआइ नीति में स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इसके कारण देश भर के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह तबाह हो गया है, जिसके चलते देश भर के व्यापारियों में बेहद रोष और आक्रोश है ।
इस अवसर पर हरदा जिले के डिस्ट्रीब्यूटर बंधु  राजेंद्र जैन,राजेश अग्रवाल,सचिन गोयल,ऋषि अग्रवाल,विजय अग्रवाल,संजय अग्रवाल सर्वेश सोमानी,अजय शाह एवं अन्य व्यापारी संगठनों के पदधिकारी भी मौजूद थे किराना व्यापारी संघ,जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन, आदि व्यापारिक संस्थाओं से भी अनेक व्यापारी बन्धुओं ने विरोध प्रदर्शित किया। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...