शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में पहलानों ने जीते पदक  कुश्ती के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है निमाड़ 

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में पहलानों ने जीते पदक 
कुश्ती के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है निमाड़


खंडवा, संजय चौबे । गायन के क्षेत्र में जहां किशोरदा ने खंडवा का नाम देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया उसी प्रकार कुश्ती के क्षेत्र में भी खंडवा जिला लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रहा है और देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर जिले के पहलवान अपने खंडवा का नाम रोशन कर रहे हैं। सोनखेड़ी के पहलवानों के साथ रघुनाथ पांजरे, हीरालाल यादव, मंगल यादव, राजेन्द्र पांजरे जैसे कुश्ती के प्रशिक्षकों ने अपनी कला से निमाड़ में पहलवानों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जो खंडवा के साथ मप्र एवं अन्य प्रांतों में जाकर खंडवा का नाम कुश्ती के क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं। समाजसेवी सुनील जैन बताया कि जिले के पहलवानों ने देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशों में जाकर अपनी जीत दर्ज कराकर स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किए है। कुश्ती के क्षेत्र में लगातार खंडवा जिला आगे बढ़ता जा रहा है। विगत दिनों रतलाम में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में जिले के पहलवानों ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई पदक प्राप्त किए। कुश्ती संघ सचिव रघुनाथ पांजरे ने बताया कि बोरगांवखुर्द की व्यायामशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खरगोन अपनी पढ़ाई कर रहे विद्या भारती के छात्र उदित पटेल ने दिल्ली में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में भाग लेकर हरियाणा के जाट पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर निमाड़ का नाम रोशन किया वहीं राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में अनेरी सोनकर ने स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। शुभम यादव, समीर खान, रोहित यादव, आशीष यादव, शाहिन मंसूरी ने भी रजत पदक प्राप्त किया। वहीं सुमन गौड़, दीपिका पटेल ने कांस्य पदक हासिल किया। पहलवानों की इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष मंगल यादव, सचिव रघुनाथ पांजरे, समाजसेवी सुनील जैन, रितेश गोयल, हीरालाल यादव, पन्ना यादव, राजू यादव और समस्त कुश्ती कोच ने हर्ष व्यक्त किया। अनेरी सोनकर राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने 28 नंवबर से 1 दिसंबर तक जालंधर पंजाब जाएंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...