गुरुवार, 21 नवंबर 2019

बुरहानपुर के इतिहास में 5 अरब 36 करोड़ 54 हजार 600 राशि का सबसे बडा बजट

बुरहानपुर के इतिहास में 5 अरब 36 करोड़ 54 हजार 600 राशि का सबसे बडा बजट


बुरहानपुर । प्रदेश की 16 नगर निगमों में बुरहानपुर का आखिरी बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। बुरहानपुर के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पास हुआ। बजट की राषि 5 अरब 36 करोड़ 54 हजार 600 रूपए थी। जिसे स्थगन बैठक में कुछ ही मिनटों में पास कर दिया गया। यहां कांग्रेसी पार्षदों ने आखिरी परिषद सम्मेलन मंे अन्य मुद्दों को रखने की मांग की। नारेबाजी भी की लेकिन निगमाध्यक्ष ने बैठक समाप्त करते हुए निकल गए। इसके बाद कुंडी भंडारा में महापौर, परिषद सदस्य व पाषर्दों का स्नेह भोज हुआ। जिसमें पांच साल के दौरान गिले-षिकवों को दूर किया।
महापौर भौंसले भावुक होकर बोले, मैंने दलगत राजनीति नहीं की
महापौर अनिल भौंसले ने मीडिया से कहा हमने पांच साल के दौरान नगर निगम में कभी दलगत राजनीति नहीं की। सर्वसम्मति से हमने नगर के विकास के लिए पार्षदों ने मिलकर बजट को पास किया। हमने जनता से जीतकर आए हमने पार्टीबाजी नहीं की। शहर विकास को तेजी से आगे बढाया। शहर की जनता ने देखा ताप्ती जलआवर्धन योजना, सिवरेज, सिग्नल, बगीचे, लाईट की योजना को मूर्तरूप देकर काम किया। इसी का परिणाम है कि बजट वर्ष 2019-20 को पास किया। महापौर भोंसले बोले निगम में बहुमत नहीं है हमारे पास 16 पार्षद है मुझे मेरे पार्षद साथियों ने पूरा साथ दिया। और ये बोलते बोलते भावुक हो गए।
अध्यक्ष मनोज तारवाला बोले, दिल से धन्यवाद, 18 को अगली बैठक निगम की अगली बैठक 18 दिसंबर को होगी। हमारा कार्यकाल 9 जनवरी तक चलने वाला है सभी पार्षदों ने हमारा साथ दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद। कुछ पार्षदों ने अन्य मुद्दों को उठाने की बात कही। लेकिन स्थगित बैठक में अन्य किसी मुद्दों को उठाया नहीं जाता है। हमारे कार्यकाल में शहर की जनता और पार्षदों ने सहयोग दिया इसलिए उनका दिल से धन्यवाद। सम्मेलन में अमर यादव, गौरी शर्मा, सरिता भागत, विनोद पाटील, षिवकुमार पासी, अकिल औलिया, आरिफ बागवान, रईस डिस्कवाला, शबदर दादा, आदि मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...