मंदिर परिसर में ताला लगाकर पुजारी गया बाहर, दूल्हे को करना पडा इन्तजार
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश में जातिगत भेदभाव दलित समाज के लिए आज भी दिखाई पडता है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बिरोदा जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश का है। जहां आज आधुनिक भारत में आजादी के 72 साल होने के पश्चात भी दलित दूल्हे को घोडी पर नहीं चढने दिया जाता ओर नही मंंदिर मे ।आज भी लोगों की मानसिकता में परिवर्तन नहीं हुआ है। छुआछूत का दंश जातिवाद छुआछूत ख़त्म होने के जगह उभरता जा रहा है। मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में देखा गया, यहां दूल्हे को मंदिर के परिसर में घुसने नहीं दिया तथा पुजारी मंदिर में ताला लगाकर कहीं चला गया।