सोमवार, 18 नवंबर 2019

छिपी प्रतिभाओं को निखारेगा डान्स  कॉम्पिटिशन

छिपी प्रतिभाओं को निखारेगा डान्स कॉम्पिटिशन



बुरहानपुर - जिले में पहली बार इंटर स्कूल डान्स कॉम्पिटिशन एवं फैशन शो के माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को अवसर मिलने जा रहा है। मैट्रो डान्स क्लासेस के संचालक विजय महाजन ने बताया कि आगामी 8 दिसम्बर को होने वाले 'बियांड द स्टार्स' कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय इंटर स्कूल डान्स कॉम्पिटिशन एवं फैशन शो के लिए विभिन्न शालाओं में ऑडिशन्स चल रहे हैं। प्रतियोगिता हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 3 दिन की निःशुल्क वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी जावेगी। जूनियर और सीनियर वर्ग में विजेताओं को क्रमशः 5000, 3000 व 2000 ₹ की नगद पुरस्कार राशि दी जावेगी। नाममात्र के शुल्क पर आयोजित इस ओपन कॉम्पिटिशन का उद्देश्य जिले की छिपी प्रतिभाओ को मंच प्रदान करना है।  आगामी 24 नवम्बर को शनवारा स्थित मैट्रो डान्स क्लासेस में भी ऑडिशन्स रखा गया है अतः इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार इससे पूर्व विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...