रविवार, 24 नवंबर 2019

एग्री व्यापार के माध्यम से किसानों की उपज को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान मार्कफेड का वादा किसानों को घर बैठे सीधा मुनाफा

एग्री व्यापार के माध्यम से किसानों की उपज को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान
मार्कफेड का वादा किसानों को घर बैठे सीधा मुनाफा
बैतूल | 


 

   मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक उन्नति एवं संपूर्ण रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप्लीकेशन-एप की शुरूआत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को बिचौलियों से बचाना, निश्चित समयावधि में घर बैठे उचित मूल्य दिलाना है ।
एग्री व्यापार किसानों का एक अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी गुणवत्तायुक्त फसल को केवल राज्य में ही नहीं, बल्कि राष्ट्र अथवा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्वयं निर्धारित किए उचित मूल्य पर बेच सकता है ।
    जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विपणन समितियों के माघ्यम से 134 किसानों के पंजीयन किये जा चुके हैं। किसान इस पोर्टल के जरिए अपनी उपज का विस्तृत विवरण के साथ ऑनलाइन रजिस्टर कर सीधा अपने मोबाइल के द्वारा ई-उपार्जन में भाग लेकर फसल बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा सीधा अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट में पाएं। एग्री व्यापार में पंजीयन के लिये किसान अपनी नजदीकी विपणन सहकारी समिति-पापुलर विपणन समिति, गोंडवाना विपणन समिति चिचोली, प्राथमिक विपणन समिति आमला, ताप्ती विपणन समिति मुलताई, पूर्णा विपणन समिति भैंसदेही में शीघ्र पंजीयन कराएं तथा घर बैठे एग्री व्यापार की वेबसाइट agrivyapar.com पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

क्या है एग्री व्यापार योजना

    एग्री व्यापार किसानों की फसलों को बेचने का ऐसा ऑनलाइन माध्यम है जिसमें किसान पंजीयन कराकर न केवल गेहूं, चावल बल्कि अन्य छोटी-छोटी स्थानीय विशिष्ट फसलें जैसे जैविक गेहूं, किनोवा, काजू, गुड़ एवं अन्य आदिवासी स्थानीय उत्पादों का विक्रय अंतराष्ट्रीय स्तर के अधिकतम मूल्यों पर किया जा सकेगा। वर्तमान में रबी फसल के उत्पाद सोयाबीन एवं मक्का का क्रय-विक्रय एग्री व्यापार एप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें इन फसलों को विपणन समितियों में ग्रेंडिंग करवाकर किसानों को अधिकतम लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। यह माध्यम भविष्य में किसानों के विभिन्न उत्पादो का अच्छा प्रतिफल दिलाने के साथ-साथ उनकी आय दो गुनी करने के उद्देश्य से विपणन संघ में योजनाबद्ध है।
    व्यापारी एग्री व्यापार की वेबसाइट agrivyapar.com/marketers/signup पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकृत व्यापारी किसानों से सीधा फसल का क्रय कर सकते हंै, भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की तरक्की किसानों की तरक्की में है। किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों का उचित मूल्य दिलाना ही मार्कफेड की प्राथमिकता है जिसके लिए खरीदार और बाजार दोनों की जरूरत होती है। इस हेतु मार्कफेड की प्रबंध संचालक श्रीमती स्वाति मीणा नायक के नेतृत्व में मार्कफेड में एग्री व्यापार की पहल समूचे मप्र के किसानों को उनकी कृषि एवं उद्यानिकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने का नवाचार प्रारंभ किया गया है। इस मिशन को गति देकर सफल बनाने के लक्ष्य में किये जाने वाले कार्यों से किसानों के अधिक परिश्रम से उपार्जित होने वाली फसलों का राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय बाजार में लाभ दिलाना प्रमुख उद्देश्य है। यदि नवजवान कृषकों को नई तकनीक के माध्यम से साधन मिले तो कृषि क्षेत्र में निश्चित ही प्रगति होगी।
    एग्री व्यापार एक ऐसा अनुप्रयोग है जो पंजीकृत किसानों एवं विपणन समितियों के बीच एक मंच प्रदान करता है, जो कृषि उपजों के साथ-साथ स्थानीय एवं आदिवासी बाहूल्य की फसलों के विक्रय का उत्कृष्ट मंच है। मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ के पूर्ण नियंत्रण में खरीदारों एवं किसानों के बीच व्यापार किया जाता है। यदि आप किसान या खरीददार हैं तो एप्लीकेशन डाउनलोड करें और कृषि उपज का उचित मूल्य का लाभ प्राप्त करें।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...