गर्भवती माताओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें - मुख्य सचिव |
- |
होशंगाबाद | |
मुख्य सचिव श्री सुधी रंजन मोहंती की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की तैयारियों की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। उन्होंने समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि सभी जिलों में मिशन इंद्रधनुष 2.0 की सफलता हेतु समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें एवम् कार्यकर्म की निरंतर निरीक्षण और समीक्षा करें। उललेखनीय है कि चरणों में आयोजित होने वाला मिशन इंद्रधनुष 2.0 का पहला चरण 2 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष मध्य प्रदेश के कुल 43 जिले को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में शामिल किया गया है इन जिलों में होशंगाबाद भी शामिल है। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि योजना बनाकर सभी पिछड़े क्षेत्रों, मंजरे टोलो की सूक्ष्मता से जांच करे जिससे जिलों में गर्भवती माताओं और बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण हो। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण एवं पंचायत विकास ,महिला एवं बाल विकास ,वन विभाग आदि विभागों से समन्वय स्थापित करें। निरोगी काया अभियान की वर्तमान रैंकिंग में होशंगाबाद जिले के प्रथम स्थान होने पर बधाई दी गई। निरोगी काया अभियान की वर्तमान रैंकिंग में प्रथम होशंगाबाद, द्वितीय रायसेन, तृतीय टीकमगढ़, चतुर्थ कटनी और पांचवे स्थान पर बड़वानी है। (1 days ago) |
बुधवार, 27 नवंबर 2019
गर्भवती माताओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें - मुख्य सचिव
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...