गोपाल पुरूस्कार कार्यक्रम का स्थान किया परिवर्तित
खिरकिया। विकासखंड स्तरीय गोपाल पुरूस्कार योजना कार्यक्रम का आयोजन 18 से 22 नबंवर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण में शेड उपलब्ध नही होने के कारण स्थान परिवर्तित कर कार्यक्रम स्थल शासकीय पषु चिकित्सालय खिरकिया में कार्यक्रम रखा गया है। पषु चिकित्सा क्षैत्र अधिकारी अजय कुषवाह ने बताया कि समस्त पषु पालक चयनित पषुओं को खिरकिया चिकित्सालय में लेकर आऐं। खिरकिया से नीरज भदौरिया की रिपोर्ट