इंदौर से बुरहानपुर जा रही यात्री बस पलटी , घायल अस्पताल रेफर
खंडवा , संजय चौबे । इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसका मुख्य कारण है बसों में सवारियों को बिठाने के लिए कंपटीशन बढ़ना।आज भी इंदौर से बुरहानपुर जा रही एक तेज़ रफ़्तार बस दुर्घटना का शिकार हो गई ।
कंपटीशन के चक्कर में बस चालक परिचालक यात्री की जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बसों में बैठा रहे हैं, वहीँ जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग भी इन बस संचालको पर लगाम लगाने में असफल होता दिखाई दे रहा हैं।
खंडवा जिले के ग्राम डु ल्हा र और रुस्तमपुर के बिच नीलकंठ ढाबे के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे पर इंदौर से बुरहानपुर जा रही गुरु कृपा ट्रेवल्स mp o9 fa 3676 की बस आज लगभग दोपहर 1:00 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
माना जा रहा हैं की बस अनफिट थी जिसे बस ड्राइवर तेज गति से चला रहा था। जिस से बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार लगभग 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं इनमें से कुछ की हालत गंभीर हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं।
बतादें की आरटीओ विभाग के सुस्त रवैए के चलते तेज़ रफ़्तार बसों पर लगाम नहीं लगाई जा रही। जिससे आए दिन इंदौर इच्छापुर हाईवे हादसों की खबर आ रही हैं।