सोमवार, 11 नवंबर 2019

तीसरा कुश्ती महाकुंभ आज सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में

तीसरा कुश्ती महाकुंभ आज सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में


 


भोपाल।  गोविंद गोयल कुश्ती महाकुंभ के दो सफल आयोजन के बाद तीसरा कुश्ती महाकुंभ 12 नवंबर को राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज चौराहा स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, कुश्ती महाकुंभ के आयोजक गोविंद गोयल ने बताया है कि यह कुश्ती महाकुंभ का यह आयोजन भोपाल में तीसरी बार संपन्न होने जा रहा है।
कुश्ती महाकुंभ के पीछे गोविंद गोयल का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारी पुरातन संस्कृति, जिसमें मुगलों एवं अंग्रेजों द्वारा भारत को गरीब बनाये रखा गया, उसके बावजूद भी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए देश में विभिन्न खेल बिना पैसे के बिना लागत के खेले जाते रहे हैं। जैसे कबड्डी, खो-खो, गुल्ली- डंडा, छिपा छाई आदि खेल । उसी में हमारे देश के बच्चे एवं युवा कुश्ती के माध्यम से मात्र एक लंगोट पहन कर अपने शरीर को स्वस्थ, मजबूत रखकर मनोरंजन भी करते थे।
आज भारत में करोड़ों की जनसंख्या में गरीब परिवार हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। सरकार उनके लिए मुफ्त में अथवा मामूली पैसे में गेहूं, चावल, शक्कर, नमक, तेल आदि खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराती है। श्री गोयल ने कहा कि ऐसे लोगों को अपनी सेहत बनाने के लिए आधुनिक फिटनेस सेंटर जाना या उसके उपकरण खरीदना अत्यंत मुश्किल एवं कठिन और दुर्लभ होता है। इसी को देखते हुए श्री गोविंद गोयल द्वारा पुरातन संस्कृति जो आम आदमी के लिए संभव है के विकास करने का प्रयास किया जा रहा है, उसमें कवि सम्मेलन, मुशायरा, भजन संध्या, दंड बैठक, आदि शामिल हैं।
उसी तारतम्य में आज दूसरे वर्ष में तीसरी बार गोविंद गोयल द्वारा मंगलवार, 12 नवम्बर, 2019 को महिला एवं पुरुष कुश्ती महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कुश्ती महाकुंभ के आयोजन में देश-प्रदेश के जाने माने महिला एवम् पुरुष पहलवान अपने दावपेंच का हुनर दिखाएंगे।
श्री गोयल का आग्रह है कि इस आयोजन में भोपाल एवं प्रदेश की जनता, आम आदमी के हित में किए जा रहे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने हेतु पहुंचे।
गोविंद गोयल ने कर्मचारी, अधिकारी, मीडिया, नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों से भी आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर हमारी प्राचीन संस्कृति, जिसके दम पर हमने देश को आजाद कराया, उसको देखें, उसको समझें एवं हमारी संस्कृति को प्रोत्साहन देते हुए उसे और बढ़ावा देवें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...