जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न |
कलेक्टर ने गोपाल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया |
होशंगाबाद | |
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने गौमाता की पूजा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय गौवंश भैंस वंश के पालन को बढ़ावा देने के लिए खंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय गोपाल पुरस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी तारतम्य में होशंगाबाद जिले में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गौवंश और भैंस वंश में अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशु पालको को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 7 पशु पालको को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार से चयनित दल सर्वश्रेष्ठ गायो एवं 10 सर्वश्रेष्ठ भैंसो को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया गया था। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पशु पालको को क्रमशरू 50 हजार, 25 हजार एवं 15 हजार रूपए की राशि के साथ ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें भैंस वंश मे प्रथम पुरूस्कार गोविंद सिंह गुर्जर निवासी बोखेडी सुहागपुर, द्वितीय पुरूस्कार हरिहर शर्मा निवासी बनखेडी तथा तृतीय पुरूस्कार लखन चौधरी निवासी केसला को एवं गौवंश में प्रथम पुरूस्कार जगदीश चौरे निवासी बाबई, द्वितीय पुरूस्कार जी साहब पटेल निवासी सोहागपुर तथा तृतीय पुरूस्कार दिनेश मीना निवासी होशंगाबाद को दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी पुरस्कृत पशु पालको को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने कृषक भाईयों को पशु पालन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए खेती के साथ पशु पालन जरूर करें। कलेक्टर श्री सिंह ने किसान भाईयो से अनुरोध किया कि आप सभी अनिवार्य रूप से पशु पालन करें एवं नरवाई का न जलाए। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान से पशुपालक बेहतर नस्ल के पशुओ का पालन करें। इससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा और बेहतर जीवन व्यापित कर सकेंगे। इस अवसर पर कृषि उप संचालक जितेन्द्र सिंह नें कहा कि जैविक खेती के माध्यम से किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जितेन्द्र कलारे ने बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में शीघ्र ही सभी गाँवो में पशु उत्पादक समितियाँ का गठन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में समिति होगी और उनका मिल्क रूट बनाया जायेगा। इस अवसर पर नाबार्ड के नरेश तिजारे, अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश हीले, पशु पालन विभाग के डॉ श्री अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र शर्मा आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। |
बुधवार, 27 नवंबर 2019
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न कलेक्टर ने गोपाल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...