शनिवार, 23 नवंबर 2019

कलेक्टर ने खूदिया में किया शासकीय विद्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर ने खूदिया में किया शासकीय विद्यालय का निरीक्षण
नियमित रूप से अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों से बात करने के दिये निर्देश
 


 

 

 




 हरदा-  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह बिरदे, डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित समस्त जिला अधिकारियों के दल ने खिरकिया विकासखंड के ग्राम खूदिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री विश्वनाथन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विरदे ग्राम में स्थित शासकीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। विद्यालय की उपस्थिति पंजी चेक करते समय यह पाया गया कि कई विद्यार्थी बार-बार अनुपस्थित रहते है। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों के पालकों से मिलकर शाला न आने के कारणों का परीक्षण करें। उन्हें अपने बच्चों को नियमित रुप से शाला भेजने के लिए प्रेरित करें।
    कलेक्टर ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की तथा उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान दे। आने वाले 3-4 महीनों में केवल पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करें। किसी भी शासकीय नौकरी के लिए कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। आगे के भविष्य की नींव यही परीक्षा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों की मदद लें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रत्येक विषय में कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दे तथा उन्हें अलग से तैयारी करवाएं।
    कलेक्टर ने विभिन्न कक्षाओं के बच्चों की वर्कबुक चेक की तथा शिक्षकों से कहा की वे नियमित रूप से बच्चों का होमवर्क चेक करें तथा उनकी गलतियाँ सुधारे। साथ ही हर सप्ताह टेस्ट भी आयोजित करें। उन्होंने शाला में स्थित मध्यान्ह भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्रीमती गोयल द्वारा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम में स्थित आरोग्य केन्द्र, ग्राम पंचायत, राशन दुकान, ग्राम पंचायत भवन आदि का निरीक्षण किया गया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...