गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

14 दिसंबर 19 से 28 फरवरी 2020 तक के मेगा नेत्र शिविर का शेड्यूल जारी

14 दिसंबर 19 से 28 फरवरी 2020 तक के मेगा नेत्र शिविर का शेड्यूल जारी


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुरहानपुर के द्वारा 14 दिसंबर 19 से 28 फरवरी 2020 तक की ढाई महीने की अवधि में आयोजित होने वाले मेगा नेत्र शिविर का शेडयूल जारी किया गया है ।शेड्यूल के अनुसार चोइथराम फाउंडेशन इंदौर की टीम इंदौर से आकर बुरहानपुर के ऑपरेशन के योग्य मरीजों की जांच करके उन्हें अपने साथ इंदौर ले जाकर सरकारी खर्च पर उनका ऑपरेशन करेगी । विस्तृत जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर 19 सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लालबाग रोड, बुरहानपुर में, 18 दिसंबर 19 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर में, 21 दिसंबर 2019 शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारोला में, 26 दिसंबर 19 गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धूलकोट में, 30 दिसंबर 19 सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में,02 जनवरी 2020 गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोइफोड़िया में, 6 जनवरी 2020 सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में, 10 जनवरी 2020 शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीवल नेपानगर में, 17 जनवरी 2020 शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल लाल बाग रोड बुरहानपुर में, 27 जनवरी 2020 सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फोफनार में ,30 जनवरी 2020 गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में, 5 फरवरी 2020 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर में, 8 फरवरी 2020 शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धूलकोट में, 12 फरवरी 2020 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारोला में, 15 फरवरी 2020 शनिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लाल बाग रोड बुरहानपुर में एवं 28 फरवरी 2020 शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में मरीज़ों की जांच कर आपरेशन योग्य मरीज़ों का चयन किया जाएगा । सभी केंद्रों पर जांच का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक मरीजों निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित केंद्र जाकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...