गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

समर्पण की पहल नौनिहालों को नवजीवन (खुशियों की दास्तां)

समर्पण की पहल नौनिहालों को नवजीवन (खुशियों की दास्तां)
-
भोपाल | 


 

    डीईआईसी समर्पण केन्द्र मध्यप्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप नौनिहालों को नवजीवन दे रहे हैं। ऐसी ही एक खुशियों की दास्तों है भोपाल के श्री साबिर खान की।
    श्री साबिर खान निवासी आरिफ नगर बैरसिया आज परिवार सहित अत्यंत खुश हैं औंर उनकी खुशियों का कारण है शासन की महत्वाकांक्षी बाल स्वास्थ्य योजना के तहत डीईआईसी समर्पण केन्द्र के सहयोग से उपचारोपरांत बिटिया “नव्या” को स्वास्थ्य लाभ।
    श्री साबिर बाते हैं कि शासकीय सुल्तानियां अस्पताल में नव्या का जन्म हुआ। बिटिया के जन्म की खुशियां मना ही रहे थे कि डाक्टर्स द्वारा बताया गया कि नव्या डाउन सिंड्रोम विद ग्रास डेव्हलपमेंट डिले नामक बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास देरी से होने के साथ ही कईं अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है। वे कहते हैं कि हमारी सारी खुशी क्षण भर में ही खत्म हो गई। अब समस्या थी कि आगे क्या होगा ? इलाज कैसे होगा ? कितना पैसा व्यय होगा ? इसी बीच हमें डीईआईसी समर्पण केन्द्र की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत केन्द्र के डाक्टर्स से सम्पर्क कर नव्या को दिखाया। डाक्टर्स द्वारा नव्या की पूर्ण जांच कर उपचार आरंभ किया गया। फिजियोथेरेपी, एनडीटी रूड्स एप्रोच सहित कईं व्यायामों द्वारा नव्या का उपचार आरंभ हुआ। केन्द्र के डाक्टर्स के अथक प्रयासों से बच्ची के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार होता गया। आज नव्या साढ़े तीन वर्ष की होने को है, वह स्वयं के पैरों पर खड़ी हो गई है। चलने फिरने के साथ साथ मम्मा-पापा भी बोलने लगी है।
    श्री साबिर बताते हैं कि नव्या का उपचार आज भी फिजियोथेरेपी एवं स्पीचथेरेपी द्वारा निरंतर जारी है। आज हम अपनी बिटिया को चलते फिरते, बोलते एवं हंसते देखकर अति प्रसन्न है। श्री साबिर एवं उनका परिवार शासन को धन्यवाद देना नहीं भूलते।
 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...