शनिवार, 14 दिसंबर 2019

29 खंडपीठों ने निराकृत किए 1528 मामले

















  •  




























29 खंडपीठों ने निराकृत किए 1528 मामले
-
होशंगाबाद | 


 

 

 


   


 

   जिला होशंगाबाद एवं समस्त तहसीलों में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में जिला न्यायपालिका के मुख्य  न्यायाधीश चुंद्रेश कुमार खरे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कुल 22 न्यायिक खंडपीडों  तथा सात विभागीय खंडपीडों का गठन किया गया था। जिसमें न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 266 प्रकरणों का तथा 1262 प्रीलिटिगेशन / विभागीय प्रकरणों  का निराकरण किया गया । इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, चेक बाउंस के प्रकरण, मोटर दुर्घटना के प्रकरण, विद्युत प्रकरण की सुनवाई की गई। न्यायीक खंडपीठों ने कुल रूपए  3,63,88,137 अवार्ड पारित किए तथा लगभग 1,18,30,943 रूपयों की विभागीय वसूली की गई तथा इस अवसर पर लगभग  1713 लोग लाभान्वित हुए। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के सचिव डीएस चौहान ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों की पेंडेंसी में उत्तरोत्तर कमी हुई है। इससे पक्षकारों को भी शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त हुआ है एवं प्रकरणों का त्वरित निपटारा किया गया है जिससे पक्षकारों के अमूल्य धन एवं समय की बचत हुई है। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा कराने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष वितरण कर राजीनामे के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं बड़ी संख्या में अपराधिक, सिविल,विद्युत प्रकरण, चेक बाउंस एवं वैवाहिक प्रकारणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया । प्रकरणों में मोटर दुर्घटना दावा के 21 प्रकरण, चेक बाउंस के 84 प्रकरण, अपराधिक शमनीय के 36 वैवाहिक मामले के 38 प्रकरण,,विद्युत चोरी के 48 प्रकरणों का निराकरण किया गया । लोक अदालत शुभारंभ के अवसर पर एडीआर सेंटर में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला सेवा प्राधिकरण चंद्रेश कुमार खरे प्रधान न्यायाधीश,विशेष न्यायाधीश इकबाल खान गौरी,प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के एन सिंह, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश प्रिवेंद्र सैन,तृतीय अपर जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डीएस चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार राठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट मीना साहू, ज्योति चतुर्वेदी, अपूर्व मिश्रा, स्निग्‍धा पाठक, निशा रघुवंशी, अमोल सांघी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौबे, सचिव हेमेंन्द्र सिंह ठाकुर एवं कार्यकारिणी के सदस्य गण, शासकीय अधिवक्ता दीपक जैन तथा अभियोजन अधिकारी दिनेश यादव, सनातन सेन जिला विधिक सहायता अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश मंसूरिया एवं स्टाफ, बैंक एवं  विद्युत विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में  पक्षकारगण उपस्थित रहे।  








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...