शनिवार, 14 दिसंबर 2019

आबकारी इंदौर की बड़ी कार्यवाही शातिर शराब तस्कर 10 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

















  •  




























आबकारी इंदौर की बड़ी कार्यवाही
शातिर शराब तस्कर 10 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
इन्दौर | 


 

           कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेश के परिपालन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल" बनाये जाने हेतु जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत गत दिवस रात्रि में आबकारी वृत्त आंतरिक क्रमांक एक के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई। 
             मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल रात्रि नाथ मंदिर चौराहा साऊथ तुकोगंज इंदौर से शातिर शराब तस्कर लोकेश जायसवाल पिता गोपाल प्रसाद जायसवाल ,35 वर्ष निवासी-मेघदूतनगर इंदौर एवं दीपक शर्मा पिता मदनमोहन शर्मा , 34 वर्ष को संयुक्त रूप से हुंडई सेंट्रो कार MP04/HA/3795 से 10 पेटी (120 बोतल/90.0 बल्कलीटर) मैकडावल नंबर वन व्हिस्की विदेशी मदिरा का संयुक्त रूप से अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध  म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया।  विधिवत् कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को 14 दिसम्बर 2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में  जेल भेजा गया। प्रकरण में  विवेचना जारी है। उक्त प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य  99 हजार 600 रुपये और जप्त  वाहन की अनुमानित कीमत 2 लाख  रूपये है।  उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक किशोर जायसवाल एवं आरक्षक शैलेन्द्र जोशी,रविन्द्र बघेल, अंकिता जाटव का सराहनीय योगदान रहा।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...