सोमवार, 16 दिसंबर 2019

आरक्षक जीडी उत्तर प्रदेश पुलिस की दीक्षांत परेड/ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न  

आरक्षक जीडी उत्तर प्रदेश पुलिस की दीक्षांत परेड/ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 


 बड़वाह- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह (मध्य प्रदेश) द्वारा अपने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को 28 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया ।इन्हीं प्रशिक्षणार्थियों की  दीक्षांत परेड दिनांक 16 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई इस अवसर पर कुल 207 परीक्षार्थियों ने शपथ ग्रहण की ।इस भव्य परेड के मुख्य अतिथि श्री हेमराज गुप्ता उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह थे समारोह में श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह समादेष्टा प्रथम आरक्षित वाहिनी  बड़वाह ने प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री हेमराज गुप्ता द्वारा बताया गया कि पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों   में सयम  बनाए रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने का 28 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया  बाहय विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आरक्षक शुभम को आउटडोर बेस्ट आंतरिक विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक विनीत को इंडोर बेस्ट चांदमारी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आरक्षक विशाल को फायरिंग बेस्ट सभी विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक यगन को ऑल राउंड बेस्ट तथा आरक्षक सुमित कुमार को परेड कमांडर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया श्री हेमराज गुप्ता उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह द्वारा दीक्षांत  परेड में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपना बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं बड़वाह प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों एवं प्रशिक्षक गणों को इन प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हार्दिक बधाई दी उन्होंने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण की समाप्ति प्रशिक्षण का अंत नहीं है बल्कि यह एक शुरुआत मात्र है साथ ही यह भी कहा कि कार्यकाल के दौरान लगातार सीखते रहने की चाह को बनाए रखना है एवं अपने कार्य के हर पहलू में दक्षता एवं उत्कृष्टता प्रदान करनी है उन्होंने अनुशासन मुस्कुराहट के साथ सेवा कठिन परिस्थितियों में भी अपना संतुलन बनाए रखने न्याय तथा सहानुभूति का दृष्टिकोण रखने ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव को और बढ़ाने की बात कही तथा कर्तव्य निष्पादन के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया ।मुख्य अतिथि महोदय ने पुरस्कार प्राप्त करने के वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी तथा यह कामना की की वे अपने इस प्रदर्शन को न सिर्फ बनाए रखेंगे बल्कि इस में निरंतर वृद्धि करते रहेंगे एवं सदैव अपने साथियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न आकर्षक साहसिक एवं रोमांचित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति की गई.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...