मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

बाड़ी बरेली की टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला

 


खिरकिया। सिटी इलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. शिक्षक नरेन्द्र अवस्थी एवं स्व. रितेष राजपूत की स्मृति में नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला गत रात्रि को एच एम क्रिकेट टीम बाड़ी बरेली एवं एसीसी इंदौर के मध्य हुआ। फायनल के रोमांचक मुकाबले में बाड़ी बरेली ने 1 रन से मैच जीतकर फायनल अपने नाम किया। बाड़ी बरेली की टीम को प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 51 हजार एवं इंदौर की टीम को द्वितीय पुरूस्कार 25 हजार सहित खिलाड़ियों केा शील्ड प्रदान की गई। मैन आफ मैच सरोज अहमद भोपाल रहे। इसके अलावा बेस्ट बेस्टमेन के डी भोपाल, मैन आफ द सीरीज एवं बेस्ट आलराउंडर मकबूल खान भोपाल, बेस्ट बालर गोलू इंदौर, बेस्ट फिल्डर राहुल इंदौर, बेस्ट कीपर दीपगांव पटेल धनवाड़ा रहे। जिन्हे नकद पुरूस्कार व शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता का फायनल देखने के लिए सैकड़ो नागरिक, आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...