मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

पंजीयन के लिए आवेदन पत्र 10 जनवरी तक आमंत्रित

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी ) - खंडवा वन वृत्त के बुरहानपुर वनमण्डल में वर्ष 2020 के लिये व्यापारी/विनिर्माण/सुतारी/उपभोक्ता पंजीयन के लिए आवेदन पत्र 10 जनवरी, 2020 तक आमंत्रित किये गये है।
यह जानकारी वनमण्डलाधिकारी श्रीमती संध्या सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि व्यापारी पंजीयन हेतु 1000/-रूपये, विनिर्माण पंजीयन हेतु 1000/-रूपये, व्यापारी/विनिर्माण पंजीयन हेतु 2000/-रूपये, सुतारी/वास्तविक उपभोक्ता पंजीयन हेतु 200/-रूपये निर्धारित है। व्यापारी/विनिर्माण/सुतारी के लिए एम.पी.ऑनलाईन सेंटर पर जाकर रजिस्टेªशन उपरांत कार्यालय वनमण्डल सामान्य बुरहानपुर को प्रस्तुत करना होगा। आवेदक अपना आवेदन दिनांक 10 जनवरी, 2020 तक कार्यालय वनमंडल सामान्य बुरहानपुर में जमा कराये इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वनमण्डल कार्यालय बुरहानपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...