बुरहानपुर - ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर का रेलवे स्टेशन अब आदर्श रेलवे स्टेशन कहलाएगा ।मध्य रेलवे मुंबई के जीएम संजीव मित्तल अपने वार्षिक दौरे पर शुक्रवार को बुरहानपुर पहुंचे जहां उन्होंने आदर्श रेलवे स्टेशन के निर्माण को देखा तथा शेष रहे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे लौट गए। विगत एक माह से अधिक समय से भुसावल रेल मंडल के डीआरएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में भुसावल रेल मंडल के खंडवा नेपानगर बुरहानपुर रावेर और भुसावल के स्टेशनों का मायना करने आ रहे जीएम के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही थी जीएम मुंबई संजीव मित्तल दोपहर 1.45 बजे जीएम स्पेशल टे्रन से बुरहानपुर पहुंचे उनके साथ 200 से अधिक अफसर कर्मियों का दल भी यहां पहुंचा और बारीकी से सभी अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की इसी के साथ आधुनिक संसाधनों की एक प्रदर्शनी भी स्टेशन पर लगाई गई जिसका जीएम ने निरीक्षण किया बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के साथ ही जीएम ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की जहां विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह व अन्य ने यात्री सुविधाओं की मांग रखी इसके बाद जीएम ने बुरहानपुर में स्थित विश्व धरोहर कुंडी भंडारे की एक कुंडी का निरीक्षण कर उसका इतिहास जाना रेलवे के द्वारा कुंडली भंडारे सहित बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरोवरो को प्लेटफार्म पर यात्रियों को दिखाने की सुविधा का लोकार्पण भी किया। जीएम अपने दौरे में यात्रियों को कोई नई सौगात तो नहीं दे गए और ना ही अपने विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाई जबकि भुसावल रेल मंडल के डीआरएम विवेक यादव और उनकी टीम ने दौरे को लेकर खूब मेहनत की, इसी बीच आमतौर पर जीएम के दौरे पर आम यात्रीयों को मिलने तथा अपनी शिकायतें रखने का अवसर देने की परंपरा रही है परंतु अवसर नहीं मिलने से यात्री समस्याओं को रखने का समय नहीं मिल सका जिसके चलते जीएम का दौरा मात्र एक सरकारी खानापूर्ति होता नजर आया।
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...