मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

दस्तक अभियान का शुभारम्भ-विटामिन-A अनुपूरण कार्यक्रम 17 दिसम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020

















  •  

























 
भिण्ड | 


 

 

 

   


    जिला चिकित्सालय में दस्तक अभियान का शुभारम्भ हुआ जिसमें 09 माह से 05 बर्ष तक के बच्चों को विटामिन A की दवा पिलाई गई। उक्त उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-भिण्ड म.प्र. ने बच्चों को विटामिन A की दवा पिलाकर किया गया, उद्घाटन के दौरान डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय भिण्ड, डॉ. अवधेश सोनी, एपीडेमियोलॉजिस्ट, एवं डॉ. आर.के अग्रवाल, नोडल अधिकारी, शहरी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड, डॉ. जे.पी.एस. कुशवाह, ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त अभियान की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक अभियान का सुचारू क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। एवं जानकारी देते हुये बताया कि विटामिन A से बच्चों में कुपोषण की कमी एवं शारीरिक विकास में सहायक होता है, ऑखों के रोग जैसे रंतौधी से बचाव एवं रक्त बनाने में सहायक है। एवं दस्त, खसरा एवं मलेरिया से होने वाली मृत्यु में कमी आती है। एवं डॉ. कुशवाह ने आम जनसामान्य से आवाहन किया कि वे अपने 09 माह से 05 बर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के तहत विटामिन A की दवा अवश्य पिलाऐं।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...