मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत ने सुनी 53 आवेदको की फरियाद -

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत ने सुनी 53 आवेदको की फरियाद
-
भिण्ड | 


 

 

 

   
 

   एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल ने 53 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी।
    कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल के समक्ष जनसुनवाई में कमला देवी पत्नी विश्मत निवासी नेनोली गोहद ने किसान क्रेडिट कार्ड का भुगतान कराने के संबंध में, पुरूषोत्तम कोरकू पुत्र श्री रामस्वरूप कोरकू निवासी गोहद ने रोजगार दिलाए जाने संबंधी, संसारवती जाटव पत्नी वीरेन्द्र जाटव निवासी जामना रोड ने आवास की दूसरी किश्त दिलाने के संबंध में, अटेर के समस्त ग्रामवासी ने आम रास्ता को जबरन जोतकर रास्ता बंद कर दिया है रास्ता खुलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर एडीएम ने  सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।
    जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए एडीएम ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
    जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एडीएम ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...