मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

देड़तलाई के बस स्टैंड पर मौलिक सुविधाओं को तरस रहे यात्री, यहां ना पानी ना सुविधा घर और ना ही यात्री प्रतीक्षालय  


बुरहानपुर-  5 साल पूर्व देडतलाई के बाजार चौक से बस स्टैंड को खंडवा तिराहे पर शिफ्ट किया गया था 2015 में इस बस स्टैंड को ग्रामीणों की शिकायत पर खंडवा तिराहे पर शिफ्ट किया गया बाजार चौक में पर्याप्त जगह न होना और ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रोजाना कोई न कोई विवाद या घटना घटती थी इसको लेकर गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर बस स्टैंड को गांव से बाहर करने की मांग की थी 2015 यह बस स्टैंड को गांव के बाहर शिफ्ट तो कर दिया लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी यहां पर किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं हो पाई सैकड़ों की संख्या में रोजाना यात्री यहां से सफर करते हैं महिला यात्रिओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कोई महिला यात्री लघुशंका के लिए जाती है तो बस स्टैंड पर शरारती तत्व एवं शराबियों का जमावड़ा की नजर उन महिलाओं के तरफ ही होती है इनकी ऐसी हरकतों की वजह से महिलाओं को काफी शर्मिंदगी से गुजरना पड़ता है कई बार बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने शराबी और शरारती तत्वों की पिटाई तक भी कर दी लेकिन इनमें कोई सुधार नहीं आया।



महाराष्ट्र की सीमा से लगे देड़तलाई से रोजाना *महाराष्ट्र प्रदेश* के नागपुर अमरावती अकोला पूना जैसे बड़े शहर *गुजरात प्रदेश* के अहमदाबाद सूरत वापी जैसे शहर और *मध्य प्रदेश* के खंडवा इंदौर बुरहानपुर हरदा हरसूद बैतूल सहित अन्य शहरों की बसें चलती है मुसाफिरों की समस्याओं को देखकर पिछले 5 वर्षों से ग्रामीणों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में मांग की इसके अलावा जनप्रतिनिधियो से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इस समस्या का कोई निराकरण नहीं निकाला
पिछले वर्ष 31 मई 2018 को कलेक्टर सत्येंद्र सिंह एवं एसपी पंकज श्रीवास्तव अनाज की कालाबाजारी रोकने हेतु निरीक्षण करने आए तब भी ग्रामीणों ने बस स्टैंड की समस्या बताएं तब कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने सरपंच गंगाराम मार्को एवं तत्कालीन सचिव को कहा प्याऊ, सुविधाघर एवं यात्री प्रतीक्षालय के लिए प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजें मैं कलेक्टर मद से राशि स्वीकृत करवा दूंगा डेढ़ वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं बदली महिला यात्रियों की समस्या को देखकर स्टैंड पर टैक्सी चालक एवं कुछ ग्रामीणों ने मिलकर रुपए जमा कर हरी नेट से अस्थाई सुविधाघर बनाया कुछ समय चला लेकिन गांव के शरारती तत्वों ने उसे भी तोड़ दिया पानी की व्यवस्था के लिए बस स्टैंड पर ढाबा संचालक अनिल वर्मा अपने ढाबे लगे वाटर कूलर से मुसाफिरों को पीने के पानी देते हैं
लेकिन जवाबदार प्रतिनिधि ओर शासकीय अधिकारियों ने पिछले 5 वर्षों में इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया
ग्रामीण नितिन कुमार, अविनाश राठौर, जयदीप गंगराड़े, साजिद खान, सैय्यद सद्दाम, इरफान मेमन ने बताया कि ग्राम पंचायत में बाजार ठेके की वार्षिक आय लगभग 50 लाख रुपए होती है पंचायत चाहे तो 1 एकड़ जमीन खरीदकर यहां यात्री प्रतीक्षालय बनाकर सारी सुविधाएं मुहैया करा सकती है लेकिन पंचायत के प्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देकर भ्रष्टाचार में लगे हैं इसके साथ ही जनप्रतिनिधि जिनको हमने क्षेत्र के विकास एवं सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण के लिए चुना है वह भी अपना कर्तव्य भूल कर स्वयं का विकास करने में लगे हैं
*सरपंच गंगाराम मार्को* वर्तमान में जहां बस स्टैंड बना है वहां पर लोगों की निजी भूमि है आसपास कहीं भी शासकीय भूमि नहीं होने से सुविधाघर और यात्रीप्रतीक्षालय का निर्माण नहीं हो सकता पिछले वर्ष कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी की जगह पर सुविधा घर एवं प्याऊ बनाने की बात कही थी पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर भी भेजा लेकिन अभी तक किसी प्रकार की राशि स्वीकृत नहीं हुई लेकिन जनवरी माह तक पंचायत चलित सुविधाघर एवं प्याऊ की व्यवस्था कर देगी


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...