मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

धामनी बेराज से किसानों में हर्ष व्याप्त, 300 हैक्टेयर भूमि में मिल रहा है सिंचाई का लाभ


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - जल ही जीवन है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वर्तमान समय में व्याप्त समस्याओं में से पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति भी एक प्रमुख समस्या है। जिसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
इसी प्रयासों में एक धामनी बेराज योजना है जो बुरहानपुर के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना विकाखण्ड बुरहानपुर के ग्राम बोरसल में योजना से बोरसल, गोलखेड़ा एवं गोदनखेड़ा के किसानों के लिए खुशियां लेकर आयी है। इसके तहत 300 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई का लाभ प्राप्त हो रहा है। धामनी नदी पर योजना मध्य प्रदेश शासन 493.47 लाख प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है जिसकी सिंचाई क्षमता 300 हैक्टेयर है।
पूर्व में उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसानों के द्वारा केवल सोयाबीन, कपास, ज्वार, मक्का आदि खरीफ फसलों का उत्पादन किया जाता था। उक्त क्षेत्रान्तर्गत कुओं और ट्यूबवेलों का जल स्तर काफी नीचे चला गया था। धमानी बेराज योजना के तहत ग्राम बोरसल, गोलखेड़ा एवं गोदनखेड़ा में अब खरीफ फसलों के अलावा रबी फसलों का उत्पादन होने लगा है। जिसमें गेहूँ, चना, मक्का, केला एवं गन्ने की फसलों का भरपूर मात्रा में उत्पादन होने लगा है साथ ही आसपास के कुओं एवं ट्यूबवेलों का जल स्तर में काफी सुधार हुआ है तथा पशुओं को पीने के लिए पानी तथा ग्रामीणों को निस्तार की सुविधा मिल रही है। यह योजना ग्रामीणों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...