सोमवार, 30 दिसंबर 2019

एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण परिसर में हुआ फूड मेले का आयोजन


बड़वाह- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह  के संरक्षिका सदस्यों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए भिन्न-भिन्न समाज के मंडलों द्वारा फूड मेला का आयोजन किया गया इस मेले का शुभारंभ संरक्षिका president  श्रीमती सुलोचना गुप्ता द्वारा किया गया इस मेले मे  स्थानीय समाज अग्रवाल समाज से अर्चना गर्ग, खंडेलवाल समाज से पुष्पा खंडेलवाल



, पंजाबी समाज से सीमा सलूजा, बहु मंडल समाज से शिल्पा  छाछेड़, भक्ति मंडल समाज से इंदु बाफना, महिला मंडल से नंदा छाछेड़ ,अनु गीत मंडल से किरण बाफना ,सर्व ब्राह्मण समाज से श्रीमती मंगला तथा प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षिका सदस्यों द्वारा 6 स्टोल के साथ कुल 18 स्टोल लगाई गई जिनमें विभिन्न विभिन्न प्रकार की  स्थानीय स्वीट्स व भोजन की प्रदर्शनी एवं विक्रय किया गया .



अंत में संरक्षिका  अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना गुप्ता, सदस्य  सीमा सिंह, मोना आवुती व सभी  संरक्षिका  महिलाओं ने मिलकर समायोजन से आए सभी  महिलाओं को  हरित  सम्मानित किया .  नव वर्ष की शुभकामनाएं सहित अनेकता में एकता का भी संदेश दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...