सोमवार, 30 दिसंबर 2019

वर्षीतप आराधकों की अनुमोदना में हुआ चौबीसी कार्यक्रम


खिरकिया।श्वेताम्बर जैन समाज की महावीर महिला मंडल द्वारा सोमवार को वर्षीतप आराधकों की अनुमोदना में चौबीसी का आयोजन किया गया।चौबीसी में वर्षीतप आराधकों का गुणानुवाद किया गया।वर्षीतप आराधकों में राजश्री राजेश मेहता और उर्मिला हेमचन्द्र नागड़ा शामिल है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्थ शाह ने कहा कि प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव परमात्मा को दीक्षा अंगीकार करने के बाद लाभांतराय कर्म का उदय होने से 400 दिन तक उन्हें निर्दोष भिक्षा की प्राप्ति नहीं हुई थी। और इस कारण उन्होंने दीक्षा दिन से 400 निर्जल उपवास किये थे।उस तप की स्मृति में यह वर्षीतप (संवत्सर तप) किया जाता है।ऋषभदेव भगवान ने तो 400 उपवास एक साथ किये थे। परन्तु वर्तमान में संघयण बल का अभाव होने से 400 उपवास एक साथ संभव नहीं है।प्रभु महावीर के शासन में उत्कृष्ट तप 180 उपवास ही बतलाया है, इससे अधिक तप का निषेध है अतः एकांतर उपवास कर 800 दिन में इस तप की समाप्ति की जाती है।
इस दौरान एक दिन उपवास तथा एक दिन सिर्फ दो वक्त भोजन ग्रहण किया जाता है।यह क्रम 26 माह तक चलता है। उपवास और पारणे में कम से कम बीयासना किया जाता है | इस तप के दरमियाँ एक साथ दो दिन नहीं खाया जाता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...