शनिवार, 14 दिसंबर 2019

एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
देवास | 


 

    राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (एन.आई.एस.डी) नई दिल्ली एवं पुलिस बल जिला देवास द्वारा मादक पदार्थो के दुर्व्यसन की रोकथाम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में मीटिंग हाल में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में पदस्थ निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । जिन्हे विभाग के गणमान्य अधिकारियों में  अति.पुलिस अधीक्षक देवास श्री जगदीश डावर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवास, श्री किरण कुमार शर्मा निरी. श्री अविनाश सेंगर, श्री उदल सिंह जाटव, ए.डी.पी.ओ. सोनकच्छ, डॉ. तारेश एम.जी.एच.देवास द्वारा समाज के हर वर्ग में बड रही नशे की लत के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। मादक पदार्थ के कारण सामज में हो रही हानी को उदाहारण द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया, जैसे परिवार में किसी सदस्य द्वारा मादक पदार्थ के व्यवसन के सेवन करने पर परिवार भी उस व्यवसन से प्रभावित होता है। मादक व्यवसन करने पर आर्थिक एवं शारीरिक हानि का भी स्वयं एवं सदस्यों पर प्रभाव संभावित है। सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ का व्यवसन करने पर समाज भी इस गंभीर बीमारी से अछुता नही रह पाता है। आज समाज में जो आपराधिक घटनाए होती है उसमें कही न कही अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी न किसी व्यवसन से जुडा हुआ पाया गया है। एक दिवसीय सेमीनार में आये अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नियम विरूद्ध मादक पदार्थ बेचना एवं उसका सेवन करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध किन किन धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये जा सकते है एवं कितने वर्ष की सजा का प्रावधान है। ततसंबंध में जानकारी प्रदान की गई। ऐसे व्यक्ति जिन्हे नशे की लत है जो उस लत को छोडना चाहते है उन्हे विशेष चिकित्सा सुविधा शासकीय अस्पताल में डॉ की निगरान में दी जाती है।  अंत में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि समाज में मादक व्यवसन की रोकथाम में सामुदायिक जन सहयोग की भूमिका का होना महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य  है। जन सहयोग से ही इस बुराई से लडा जाकर जीता जा सकता है।  



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...