शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जिले के सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

जिले के सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन
-
देवास |


 

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को जिले के समस्त न्याश्रयालयों में वृहद स्तर पर 'नेशनल लोक अदालत' का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय में माननीय जिला न्यायाधीश श्री डी.के. पालीवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
    शुभारंभ समारोह में विशेष न्यायाधीश श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एम.एस.ए. अन्सारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शमरोज खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री नीरज शर्मा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश श्री विकास भटेले, पंचम अपर जिला न्यायाधीश,श्री नवीन कुमार शर्मा, श्री अवधेष कुमार श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं न्यायाधीषगण श्री हेमराज सनोडिया, श्री मनीष कुमार पाटीदार, श्रीमती पद्मा राजौरे तिवारी, श्रीमती वर्षा भाटी, श्री संजोग सिंह वाघेला, श्री विष्णुकांत मिश्रा, ट्रेनी जज श्री देवांष अग्रवाल, श्री रोहित शर्मा, सुश्री दिव्या रामटेके, उपसंचालक अभियोजन श्री अजयसिंह भंवर, शासकीय अभिभाषक श्री सुधीर नागर, सहित लोक अभियोजन अधिकारीगण, अधिवक्तागण, मध्यस्थगण, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर निगम के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित थे।  श्रीमती मनीष कुमार पाटीदार व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश देवास श्री गंगाचरण दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं द्वारा आभार व्यक्त किया गया।        
   इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.के. पालीवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा कि ''मध्यस्थता और आपसी सुलह से निराकृत हुए प्रकरणों में दोनों पक्षों की जीत होती है और सौहार्द्र बना रहता है।  लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति एवं आपसी राजीनामा से विवाद को खत्म किया जाता है।  पारिवारिक मामलों में परिवार के सभी सदस्यों से प्रेम एवं स्नेह से बातचीत कर विवाद का अंत किया जा सकता है।  वर्तमान में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध रोकने के लिए माता-पिता को अपने बच्चों से बातचीत कर उन्हें महिलाओं के प्रति आदर व सदाचार की षिक्षा दी जानी चाहिए।''
        इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एम.एस.ए. अन्सारी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शमरोज खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कर्मचारी श्री देवेन्द्र पंडित ने ''न सर झुका के जियो और न मुंह छुपा के जियो'' गीत गाकर प्रस्तुति दी।               
        नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, विद्युत अधिनियम, एनआईएक्ट, चैक बाउन्स, श्रम मामले, मोटर दुर्घटना दावा, आदि विषयक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय देवास एवं तहसील स्तर पर सोनकच्छ, कन्नौद, खातेगांव, टोंकखुर्द एवं बागली में 29 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया है। 
        नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण जिले में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 2760 प्रकरण एवं 8103 प्रिलिटिगेषन प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए। जिनमें से आपसी सुलह समझौते और राजीनामा द्वारा लंबित प्रकरणों में से 56342867 रुपए राशि के 571 लंबित प्रकरण एवं 10465793 रुपए राशि के  3068 प्री-लीटिगेशन प्रकरण निराकृत किए गए ।

नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की जानकारीः-

        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास सचिव श्री शमरोज खान ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण जिले में न्यायिक खंडपीठों में न्यायालयों के लंबित प्रकरणों में से  56342867 रुपए राशि के 571 प्रकरण निराकृत हुए। जिसमें न्यायालयों में लंबित नियमित प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण 41, चैक बाउन्स 142, मोटर दुर्घटना दावा के 90, फैमेली मेटर्स 10, श्रम विवाद 2, सिविल  31, विद्युत 174, विविध 80 प्रकरण निराकृत हुए।
        निराकृत 90 क्लेम प्रकरणों में राषि रू 12926000 रुपए के अवार्ड आपसी समझौते के आधार पर पारित किए गए। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के 142 प्रकरण निराकृत हुए जिनमें 18383175 रूपये के चैकों की राषि में सेटलमेंट किया गया।  18799424 रूपये की राषि के 31 सिविल प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 10465793 रूपये राशि के 3068 प्रिलिटिगेशन प्रकरण जिसमें बैंक रिकवरी 65, विद्युत 2993, अन्य 10 प्रकरण निराकृत हुए।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...