शनिवार, 7 दिसंबर 2019

ग्राम तेजपुरा के शासकीय प्रा./मा.वि. का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

ग्राम तेजपुरा के शासकीय प्रा./मा.वि. का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने दिए विद्यालय से अनुपस्थित, दो अतिथि शिक्षको के वेतन काटने के निर्देश
भिण्ड | 


 

 

 


   



    कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने आज गोरमी क्षेत्र के ग्राम तेजपुरा के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अरूण शर्मा, तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे, सीईओ जनपद श्री बलवीर सिंह कुशवाह, सहित अन्य संवंधित अधिकारी उपास्थि थे।
    कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने तेजपुरा ग्राम के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में शााकीय माध्यमिक विद्यालय के दो अतिथि शिक्षक श्री धर्मवीर एवं श्री हिृदेश शर्मा अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कलेक्टर ने अतिथि शिक्षक धर्मवीर का एक दिवस एवं अतिथि शिक्षक श्री हिृदेश शर्मा का आधे दिवस का वेतन काटने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों से चर्चा करते हुए पाया कि छात्र अर्जुन जो विद्यालय में निरंतर आता है, लेकिन उसका विद्यालय में दाखिला नहीं है। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षक पर नाराजगी जाहिर की और अर्जुन का तत्काल नाम विद्यालय में दाखिल करने के निर्देश दिए।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...