मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

इन निर्धारित तिथियों में होंगे मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह, वर्ष 2020 के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी


बुरहानपुर  -राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत वर्ष 2020 में कैलेण्डर अनुसार निर्धारित तिथियों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने आयुक्त नगर पालिका निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार, सीएमओ नेपानगर व शाहपुर को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में सामुहिक विवाह/निकाह का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों में आयोजन का अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 30 जनवरी, 2020 गुरूवार बसंत पंचमी, 1 फरवरी, 2020, शनिवार नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल, 2020 दिन रविवार अक्षय तृतीया, 7 मई 2020 गुरूवार वैशाली पूर्णिमा, 1 जून 2020 सोमवार गंगा दशहरा, 29 जून, 2020 सोमवार भडली नवमी, 25 नवम्बर, 2020 बुधवार तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी, 11 दिसम्बर, 2020 शुक्रवार उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर, 2020 शनिवार विवाह पंचमी को विवाह का आयोजन किया जाना है।
वहीं मुख्यमंत्री निकाह योजनान्तर्गत 5 जनवरी, 2020 रविवार, 9 फरवरी, 2020 रविवार, 11 अप्रैल, 2020 शनिवार, 30 मई, 2020 शनिवार, 29 जून, 2020 सोमवार, 14 जुलाई, 2020 मंगलवार, 12 अक्टूबर, 2020 सोमवार, 9 नवम्बर, 2020 सोमवार और 21 दिसम्बर, 2020 को निकाह आयोजित किये जाना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...