बुधवार, 25 दिसंबर 2019

इन्क्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण कर स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा -

इन्क्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण कर स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
-
जबलपुर | 


 

    कलेक्टर एवं जबलपुर स्मार्ट सिटी के चेयरमैन  श्री भरत यादव ने आज उद्योग भवन कटंगा स्थित जबलपुर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने इन्क्यूबेशन सेण्टर में स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली । श्री यादव ने विभिन्न स्टार्टअप कम्पनीज से भेंट की तथा इन्क्यूबेशन फैसिलिटीज को और बेहतर बनाने एवं युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु  सुझाव  प्रदान किये ।  इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी कलेक्टर के साथ मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री यादव ने इस मौके पर  जबलपुर इन्क्यूबेशन के स्टार्टअप्स द्वारा आयोजित क्रिसमस ईव  पार्टी में भी  शिरकत की। पार्टी में सभी स्मार्टसिटी  स्टार्टअप ने अपनी-अपनी प्रतिभाओ के साथ सबका मनोरंजन किया। सीक्रेट सेंटा, क्विज कॉम्पिटिशन जैसे अन्य खेल भी खेले गए। कार्यक्रम  में  जबलपुर स्मार्टसिटी कम्पनी सेक्रेटरी कैलाश भाटी, प्रशसनिक अधिकारी रवि राव, तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर आई.के.खन्ना,  अनुराग अग्रवाल  शामिल रहे। कार्यक्रम के संचालन का दायित्व इन्क्यूबेशन मैनेजर अग्रांशु द्विवेदी तथा स्टार्टअप मैनेजर बरखा उपाध्याय , विकास श्रीवास्तव , रचित  पवार , दिव्या कुशवाहा ने सम्हाला।  कार्यक्रम के समापन पर सभी को सीक्रिट सेंटा के अनुसार क्रिसमस गिफ्ट दिए गए।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...