बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हरदा जिले की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना (पी.एल.पी) का विमोचन

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
हरदा जिले की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना (पी.एल.पी) का विमोचन
हरदा | 


 

 

 

   
 

   जिला स्तरीय समंव्यय समिति की बैठक का आयोजन 11 दिसम्बर 2019 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष हरदा मे किया गया । इस बैठक मे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) द्वारा  वर्ष  2020-21   के  लिये तैयार की गई सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना( पी.एल पी) का विमोचन कलेक्टर, श्री एस. विश्वनाथन द्वारा किया।
    राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) द्वारा 2020-21  के लिये भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे  ऋण वितरण के दिशा निर्देशो के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसंरचना, कृषि सहायक गतिविधियो,सूक्ष्म लघु व मध्यम उधमियो, आवास के लिये 3142.34  करोड की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार की है. कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार ऋण वितरण का  आह्वान सभी बैंक अधिकारियो से किया।
    इस मौके पर नाबार्ड के  जिला विकास प्रबंन्धक खालिद अंसारी ने ऋण योजना की रुपरेखा प्रस्तुत की.उन्होने बताया की पी.एल.पी योजना मे  विभिन्न क्षेत्रों मे सम्भाव्यता को ध्यान मे  रखते हुए, फसल  ऋण, कृषि के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे निवेश ऋण जैसे जल संसाधन कृषि मशीनीकरण बागान और बागवानी / रेशम पालन वानिकी डेयरी विकास कुक्कुट भेड़ / बकरी / सुअर मत्स्य पालन स्टोरेज एंड मार्केट यार्ड लैंड डेवलपमेंट फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग और अन्य गतिविधियां  के लिये बैंको द्वारा वितरित कि जाने वाली राशि दर्शायी गई  है. उन्होने यह भी बताया की  इस वर्ष पहली बार पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों के कार्य-पूंजी की आवश्यकताओं को संबंधित अध्यायों/खंडों में आंकलित कर संभाव्यतायुक्त ऋण योजना में सम्मिलित किया गया है।
    इस अवसर पर रिजर्व बैंक भोपाल से श्री अरुण इनामदार,लीड बैंक अधिकारी गिरिश,  सभी बैंको के जिला सयोजक और विभिन्न विभागो के अधिकारी भी  उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...