सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न 

बुरहानपुर |  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आज एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर, श्री रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं श्री नोडल अधिकार एड्स नियंत्रण श्रीमान डॉ. पाटिल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलव्ही इस अवसर पर उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री नरेंद्र पटेल ने कहा कि एड्स की जागरूकता आज के समय में आवश्यक है क्योंकि इसका बचाव ही इसका इलाज है।
   शिविर को संबोधित करते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में एड्स के प्रति जागरूकता का ध्यान रखते हुये चिकित्सा विभाग के माध्यम से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु पीएलव्ही के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाकर एड्स जैसी बीमारी के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिससे इस बीमारी से बचा जा सके।  शिविर को संबोधित करते हुये श्री डॉ. पाटिल ने कहा कि विभाग के माध्यम से एड्स की जांच नि:शुक्ल की जाती है एवं दवाईयां भी मुक्त उपलब्ध कराई जाती है। यह बीमारी वायरस के माध्यम से मानव शरीर में फैलती है इसके सुरक्षा के बचाव के माध्यम से ही इसे रोका जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...