सोमवार, 2 दिसंबर 2019

मातृ वंदना सप्ताह का - 02 से 08 दिसम्बर को होगा बुरहानपुर में आयोजन 

''मातृ वंदना सप्ताह का - 02 से 08 दिसम्बर को होगा बुरहानपुर में आयोजन 

बुरहानपुर | भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसम्बर 2019 के मध्य ''मातृ वंदना सप्ताह'' का आयोजन जिला बुरहानपुर में किया जाना है। जिसके सबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागृह में श्री टोप्पो, अपर कलेक्टर महोदय जिला बुरहानपुर की अध्यक्षता में बैठक सम्पादित हुई। 
    जिसमें जिले के समस्त अधिकारियों मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि के साथ, योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया अभियान एवं क्षेत्रीय अमले को योजनान्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम प्रसव हेतु 5000/-रूपये की सहायता राशि भारत सरकार द्वारा प्रदाय की जाती है। जोकि सीधे उनके खाते में जमा कराई जाती है।
    अपर कलेक्टर महोदय द्वारा उपस्थित समस्त सहयोगी विभागीय अधिकारियों को निदेशित् किया गया कि शासन की मंशानुसार मातृ वंदना कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायें एवं इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा/नगरीय निकाय की बैठकों का आयोजन, हितग्राहियों के पंजीयन हेतु अभियान, समस्याओं का समाधान, गृह भेंट कर छूटे हुये एवं नवीन पात्र हितग्राहीयों को लाभ प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें।
    योजनान्तर्गत गर्भवती महिला अथवा माता के साथ प्रथम बच्चे की सेल्पी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करावें। जिला स्तर पर मैराथन/प्रभात फेरी का आयोजन, योजनान्तर्गत पम्पलेट्स का उप स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाडियों में वितरण , जिला एवं परियोजना स्तर पर स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक का आयोजन कर बैंक, डाकघर एवं आधार संबंधी समस्याओं का आवश्यकतानुसार निराकरण तथा आंगनवाडी स्तर पर महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जागरूकता हेतु पोषण प्रदर्शनी, टीएचआर का प्रदर्शन, मौसमी फल एवं सब्जियों के बारे में जागरूकता हेतु खेलों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। सप्ताह के अंतिम दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी व आंगनवाडी कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया जायेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...