सोमवार, 2 दिसंबर 2019

स्वैच्छिक सेवा दिवस - 5 दिसम्बर को मनाया जायेगा ।

स्वैच्छिक सेवा दिवस - 5 दिसम्बर को मनाया जायेगा ।

बुरहानपुर |  स्वेच्छा से अपने समय एवं कौशल के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में मदद करने के मकसद से स्वैच्छिक सेवा दिवस हमारे ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में मनाया जाना हैं यह जानकारी राज्य आनंद संस्थान एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुमन पिल्लई द्वारा दी गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वैच्छिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाना हैं इसी संबंध में जिले में राज्य आनंद संस्थान द्वारा इस दिवस को  मनाया जाना प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रस्तावित गतिविधियाँ होनी है जिसमें किसी अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों के साथ रचनात्मक गतिविधियाँ, वृद्वाश्रम में बुजूर्गो के साथ समय बिताना, अस्पताल में जाकर मरीजों को फल फूल देकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करना, सार्वजनिक भोजनालयों में भूखें व्यक्तियों को भोजन कराना या परोसना, सार्वजनिक स्थलों, जलस्त्रोत, विद्यालय, अस्पताल, पार्क आदि पर स्वच्छता कार्य, रक्तदान शिविर तथा स्वैच्छिक भाव से समाज को आनंद के प्रसार में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना। इस दिवस के माध्यम से शहर के विद्यार्थीयों, गृहणी, व्यवसायी, वृध्द, स्वैच्छिक संस्थानों के कार्यकर्ता एवं विभिन्न युवा वर्ग के प्रतिनिधियों को आपस में जोडकर एक उत्सव के रूप में मनाना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...