मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के आयुक्त के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में उप संचालक श्री आके पस्तोर के निर्देशन में जिले के ग्रामों में नशामुक्ति एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कलापथक दल के सदस्यों द्वारा जोर शोर के साथ किया जा रहा है। विगत दिवस कला पथक कलाकारों ने नशा मुक्ति रथ के साथ विगत दिवस तालमऊ, सूरजवपुर, बनेरा, फुटेर, खरगापुर, गुखरई, इमलाना, लखेरी, भेलसी में पहुंचकर गीतों के माध्यम से लोगों को किसी भी प्रकार के नशा नहीं करने का संदेश देते हुये नशे के दुष्परिणाम बताये तथा सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर कला-पथक कलाकार श्री अश्वनी मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, कैलाश चन्द्र भट्ट, गनपत सिंह, जीवन लाल, रोहितलिया, प्रदीप बहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।