बुधवार, 11 दिसंबर 2019

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आमजनों के हित में लगातार काम कर रही है- विधायक राहुल सिंह

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आमजनों के हित में लगातार काम कर रही है- विधायक राहुल सिंह
वचन पत्र में हमनें कहा था पर काम हो रहा है- जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय टण्डन, जय किसान ऋण माफी योजना का दूसरा चरण, शुरू हो रहा है- केन्द्रीय बैंक प्रशासक गौरव पटैल, बांसा में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर सम्पन्न, हितग्राहियों को हित लाभ आतिथयों द्वारा प्रदान किये गये
दमोह | 


 

 

 


   

   

   मध्यप्रदेश में कमलनाथ  सरकार आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार काम कर रही है। कमलनाथ जी ने सर्वे कराया था कि ग्रामीणजनों को सबसे ज्यादा किस बात की परेशानी है, बात सामने आई कि उनकी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें जिला मुख्यालय जाना होता है, तब सरकार ने यह निर्णय लिया और ग्रामीण क्षेत्रों में आपकी सरकार आपके द्वार शुरू की गई है। इस आशय के उदगार आज विधायक राहुल सिंह ने ग्राम‍ बांसातारखेड़ा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार में आयोजित गारिमय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा इन आयोजन शिविरों में मंत्री, विधायक और कलेक्टर तथा जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहकर आमजनों की समसयाओं का निराकरण कर रहे है।
      विधायक राहुल सिंह ने कहा मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है, इस दिशा में काम किये जा रहे है। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजनों से लाभ उठाने का आव्हान किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में आमजनों के काम तेजी से हो रहे है। उन्होंने कहा ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण उनके क्षेत्रों में हो रहे हैं। आयोजित शिविरों में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही विधायक और मंत्री भी शिविर में बैठकर निराकरण करा रहे है।
      इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टण्डन ने कहा वचन पत्र में हमनें कहा था कि जनता की समस्याओं का निराकरण उनके द्वार पर करेंगे। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। पहले चरण के शिविर जिले के सभी विकासखंडों के दूरस्थ अंचलों पर आयोजित किये गये, अब दूसरे चरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है, जहां आमजनों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। श्री टंडन ने कहा इसी तरह कमलनाथ सरकार ने शहरी क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं का निराकरण उनके वार्डो में नगर सरकार आपके द्वार माध्यम से निराकृत की है। उन्होंने कहा यहां पर जो आवेदन प्राप्त हुए है, उनका यहां निराकरण किया जायेगा, शेष का जिला स्तर पर निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
      जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक गौरव पटैल ने कहा मुख्यमंत्री जी की यह आपकी सरकार आपके द्वार अभिनव पहल है। उन्होंने कहा युवा विधायक राहुल सिह आमजनों के हित में लगातार काम कर रहे हैं, देव भूमि बांदकपुर को संवारने का संकल्प लिया है, साथ ही विधायक जी ने कोपरा एनिकट को किसानों को समर्पित किया है,  इसका बांसातारखेड़ा पेयजल के लिए भी काम आयेगा। उन्होंने जय किसान ऋण माफी योजना का दूसरा चरण शुरू होने की जानकारी देते हूए किसानों से कहा लंबित‍ भुगतान जमा किया जायें, साथ ही यूरिया के संबंध में कहा यह शीघ्र उपलब्ध हो जायेगा।
      इसके पूर्व एसडीएम रवीन्द चौकसे ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यहां प्राप्त हो रहे आवेदनों को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है, अधिकांश का मौके पर निराकरण किया जायेगा, शेष रहे आवेदनों को समय सीमा निराकृत किया जायेगा।
      इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र विधायक सहित आतिथ्यों द्वारा प्रदान किये गये।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री जन कल्याण नया सबेरा के तहत तीन हितग्राहियों को दो-दो लाख अनुगृह सहायता के स्वीकृति पत्र सौंपे गये और पांच दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राईसिकिल और बैशाखी दी गई तथा सात हितग्राहियों को कपिल धारा कूप के तहत पम्प के लिए 25-25 हजार रूपये की स्वीकृति आदेश वितरित किये गये । शिविर में सियारानी पति प्रेमलाल निवासी बांसा को मकान क्षति होने पर 8 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
      शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 133 मरीजों का उपचार कर दवाईयां दी गई। इसी प्रकार आयुर्वेद द्वारा 151 हौम्योपैथिक द्वारा 78 मरीजों का उपचार कर दवाईयां दी गई। पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 84 पशुपालकों के 265 पशुओं हेतु दवाईयां दी गई। शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण किया गया। यहां पर मछली पालन के समूहों के 20 हजार रूपये की सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
      इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय टण्डन, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, जिला सहकारी बैंक प्रशासक गौरव पटैल, यशपाल ठाकुर, झुन्नीलाल पटैल, पवन गुप्ता, आशुतोश शर्मा, दीपक मिश्रा, प्रमोद राजपूत, अरूण मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुष्पलता तिवारी, रोहन पाठक, अखिल टण्डन, प्रफूल्ल श्रीवस्ताव, हाकम ठाकुर, गोविंद ठाकुर, साधु उपाध्याय, अमर सिंह, अजय प्रजापति, डॉ विश्वकर्मा, सुरेशचन्द्र जैन, गनेश प्रजापति मानक अहिरवार, कोमल प्रसाद, वीरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्राम व आसपास के ग्रामीणजन मौजूद  रहे, कार्यक्रम का संचालन पं. विपिन चौबे ने और आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद पंचायत श्री पटैल ने व्यक्त किया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...