गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

जिले की पहली शासकीय गौशाला का हुआ लोकार्पण जिले को एक दिन में दो गौशालाओं की मिली सौगात

 
खरगौन | 


 

 

 

   


    प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष व संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ तथा प्रदेश के लोक निर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को इदारतपुरा में खरगोन की पहली शासकीय गौशाला का लोकार्पण किया। इसके अलावा झिरन्या जनपद के ग्राम मोरवा में बनी एक अन्य गौशाला का लोकार्पण विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि जो बात घोषणा पत्र में कही गई है, वो एक-एक करके पूरी की जा रही है। हमारी संस्कृति में वचन का बड़ा महत्व है और सरकार इस बात को अच्छे से समझती है। सरकार के लिए आम नागरिकों की मांग और उनको सुविधाएं देना आता है। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने ग्रामीणों को जिले की पहली गौशाला उनके गांव में बनने की बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

एक वर्ष में गौ माताओं के लिए सुविधायुक्त गौशाला बनकर हुई तैयार

     प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आप सब जानते है। सरकार को अभी एक वर्ष ही हुआ है और एक वर्ष में आपके गांव में गौ माताओं के लिए ये सुविधायुक्त गौशाला बनकर तैयार हुई है। ये सरकार के वचन है, जो आपके सामने है और दिखाई दे रहा है। खरगोन विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में बनी ये गौशाला गौ माताओं के लिए पूर्ण सुविधा वाली है। इसके लिए आप सभी को गौशाला की बधाई। यहां प्राकृतिक वातावरण के साथ ही रोड से लगी और पास ही सुंदर तालाब भी है। वही यहां विस्तृत चरागाह भी है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, एसपी श्री सुनील पांडेय, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. राजू रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...