गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

प्रतियोगिता के तीसरे दिन रीवा, रतलाम, भोपाल रेड व उज्जैन टीमों ने मारी बाजी

















  •  

























-
खरगौन | 


 

 

 

   
    अभिभाषक संघ खरगोन द्वारा आयोजित स्व. संजय पंवार स्मृति राज्य स्तरीय लेटर बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरूवार को रीवा, रतलाम, भोपाल रेड व उज्जैन के टीमों ने बाजी मारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को स्टेडियम ग्राउंड पर रीवा व सागर के मध्य खेला गया जिसमें रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। जवाब में सागर की टीम 120 रन ही बना सकी और रीवा की टीम 57 रनों वे विजयी हुई। वहीं दूसरा मैच रतलाम व उज्जैन फायर के बीच हुआ। उज्जैन फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 92 रन ही बना सकी और रतलाम की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसके अलावा कॉलेज के मैदान पर जबलपुर ब्लयू व उज्जैन के बीच खेले गए मैच में जबलपुर ब्लयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए, जिसके मुकाबले उज्जैन की टीम 19वें ओवर में 171 रन बनाकर जीत हासिल की। कॉलेज के मैदान पर हुए दूसरे मुकाबले में भोपाल रेड ने रीवा लायंस को 7 विकेट से हराया। यहां रीवा लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 92 रन बनाएं। इसके जवाब में भोपाल रेड ने मात्र 12 ओवर में 93 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...