सोमवार, 23 दिसंबर 2019

काल्या कीर्तन के साथ समाप्त हुआ शाहपुर में श्रीमद भागवत कथा का समारोह


शाहपुर ( मनीष महाजन ) - शाहपुर नगर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के वाचक श्री कन्हैया महाराज ने कथा के आठवें दिन सुबह 9 बजे काल्या का कीर्तन करते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण अपने साथियों के साथ गायों को चराने के लिए जंगल में बिना चप्पल के गये क्योकि गायों के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास  होता है । भगवान श्रीकृष्ण ने अपने साथियो के साथ सभी गायों को इकट्ठा कर भोजन करते हैं तो वह अपने साथियो से कहते हैं कि मेरे भोजन जैसा तुम्हारा भी भोजन होना चाहिए , तब साथीगण कहते हैं कि आपके भोजन में दूध दही होगा और हमारे भोजन में तो प्याज और ज्वार की रोटी है । तब भगवान श्रीकृष्ण ने सभी का भोजन इकठ्ठा कर गोपाल काला बनाया और सभी ने साथ में भोजन किया ।



किर्तन कार कन्हैया महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के  पास 9 लाख गाय थी और आज वर्तमान में बहुत कम लोग गाय पाल रहे हैं । महाराज ने धर्म का पालन करने का संदेश भक्तो को दिया । भक्तो द्वारा कथा का श्रवण सप्ताह भर किया गया और इसके पश्यात  महाप्रसाद वितरित किया गया । श्रीमद भागवत कथासमिति , शाहपुर ने सहयोग देने पर सभी का आभार प्रकट किया ।
     शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...