सोमवार, 23 दिसंबर 2019

समय सीमा की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के दिये निर्देश 



बुरहानपुर( मेहलका अंसारी) -कलेक्टेªट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री के.के.मालवीय, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम नेपानगर सुश्री विशा माधवानी सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री कौल ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन के संबंध में दस्तावेजों की जांच एवं फेरबदल करने वालों को नोटिस दिये जाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना को दिये। नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर को शहरी क्षेत्र में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत क्षेत्रानुसार शिविर लगवाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम किसान योजना का कार्य 98 प्रतिशत हो चुका है तथा कलेक्टर ने संबंधित को निर्देशित किया कि जिन पटवारियों के कार्य प्रगति शत-प्रतिशत नही है उन्हें नोटिस जारी किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वारा, सीपीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...