सोमवार, 16 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गठित किया 20 सदस्यीय दल

 
 
देवास | 


    कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी की विशेष उपस्थिति  में  जिले में अवैध कार्यों, भू माफियाओं व अपराधिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्रवाई हेतु सोमवार को  पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम देवास श्री अरविंद चौहान, सीएसपी श्री अनिल सिंह राठौर एसडीओपी श्री किरण शर्मा के अलावा तहसीलदार गण, थाना प्रभारी गण, नगर निगम खनिज, आबकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध कार्य में संलग्न विभिन्न प्रकार के माफिया जैसे भू माफिया, रेत माफिया,अवैध कॉलोनी निर्माण, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के क्रय विक्रय एवं अपराधिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सजगता पूर्वक सख्त  व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। उक्त मामलों में सख्ती से  कार्रवाई हेतु 20 अधिकारियों का एक दल भी गठित किया गया है। दल के प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक देवास श्री चंद्रशेखर सोलंकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद  डॉ० नीरज चौरसिया को बनाया गया है। गठित 20 सदस्यीय दल में एसडीएम देवास श्री अरविन्द सिंह चौहान, सीएसपी देवास श्री अनिल सिंह राठौर, एसडीओपी पुलिस श्री किरण शर्मा, तहसीलदार नगरीय क्षेत्र श्रीमती राधा महंत, तहसीलदार नजूल सुश्री राजश्री ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली देवास श्री महेंद्र सिंह परमार, थाना प्रभारी बीएनपी देवास  श्री तारेश  सोनी,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री बृजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सिंह सेंगर, जिला खनिज अधिकारी श्री धर्मेंद्र चौहान,  थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्री संतोष बागेला, उपायुक्त नगर निगम देवास श्री आर पी श्रीवास्तव, भवन अधिकारी नगर पालिक निगम श्री आशीम  शेख, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सारंग गुप्ता, कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री सतीश कुमरावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मनीष मरकाम, कार्यपालन यंत्री देवास विकास प्राधिकरण श्री प्रदीप पाठक, सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड देवास श्री दिवाकर के अलावा स्थानीय राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी शामिल हैं।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...