मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा आम जनता की समस्याएं सुनी 116 आवेदन पत्र प्राप्त आवेदन पत्रो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश

कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा आम जनता की समस्याएं सुनी 116 आवेदन पत्र प्राप्त
आवेदन पत्रो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश
धार | 


 

 

 


    जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को यहॉ जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस जन सुनवाई में कलेक्टर श्री बनोठ, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एस.एस सोलंकी ने आम जनता की समस्याऐं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
    इस जनसुनवाई में धार तहसील के ग्राम नानंदवास के रहवासियो ने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम मोहनपुरा के ग्रामीणो ने नवीन हाई स्कूल को चालू करवाने, बदनावर तहसील के ग्राम रंगाराखेडी के ग्रामीणो ने खेत में जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटवाने व अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा आर्थिक सहायता दिलाने, नल ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, विधवा पेंशन दिलाने, मुआवजा राशि दिलाने, संबल योजना के तहत राशि उपलब्ध कराने, ऋण दिलाने, छात्रवृत्ति दिलवाने, जमीन का सीमांकन करने, जमीन का पट्टा दिलवाने, मकान बनाने की अनूमति प्रदान करने, जमीन का बटवारा करवाने से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री बनोठ ने इस जनसुनवाई में उपस्थित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये है कि वे प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करें।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...