रविवार, 15 दिसंबर 2019

लोक अदालत ने वर्षों से बिछडे जोडो को मिलाया "खुशियों की दास्तां"

















  •  

























-
उमरिया | 


 

 

 


   

  

  राष्ट्रीय लोक अदालत मे तीन वर्षो से अलग रह रहे पति पत्नी को आपसी समझौते के आधार पुनः मिला दिया।  इस प्रकार लोक अदालत प्रतिमा पटेल पिता जानकी प्रसाद पटेल निवासी नौगवां एवं उसके पति रावेंद्र पिता राम सेवक पटेल निवासी कठार के जीवन की पुनः नई शुरूआत कराई।  
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के तत्वाधान में तहसील न्यायालय परिसर मानपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में तीन वर्ष से अलग अलग रह रहे प्रतिमा पटेल पिता जानकी प्रसाद पटेल निवासी नौगंवा एवं उसके पति रावेन्द्र पिता रामसेवक पटेल निवासी कठार जो कि विगत तीन वर्षों से बिछडे हुए थे , का पुनर्मिलन व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती नजमा बेगम द्वारा उनकी संपूर्ण राजीखुशी के साथ कराया गया। लोक अदालत स्थल मे ही जयमाला डलवाकर मुंह मीठा कराते हुए गुलदस्ता भेंट किया गया एवं जीवन भर साथ निभाने की ताकीद भी दी गई। अधिवक्ता नागेन्द्र पटेल व वधू पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रभुदयाल मिश्र ने पैरवी की तथा उपस्थित अधिवक्ता बृजेश द्विवेदी ने हिन्दू धर्म की परंपरा के अनुरूप विवाह मंत्रोच्चारण भी किया इस अवसर पर पीठासीन कुशलेन्द्र कुमार तिवारी लोक अदालत सदस्य विनय सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश द्विवेदी मनोज द्विवेदी अशोक वर्मा सतीशचंद्र सोनी आशुतोष त्रिपाठी विकास गुप्ता सुनील तिवारी राजेश रत्न गौतम आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...