रविवार, 15 दिसंबर 2019

प्रतिभा पर्व में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दुलहरी के विद्यार्थियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

















  •  

























-
उमरिया | 


 

 

 


   

   

राज्य शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में भी तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों में विद्यार्थियों की दक्षता का आकलन करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मूल्यांकन अधिकारी तैनात किये गये थे।
      प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन आयुक्त शहडोल संभाग आर.बी. प्रजापति ने जिले के करकेली जनपद पंचायत के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया तथा शिक्षकों को अध्यापन में विशेष घ्यान देने तथा विद्यार्थियों को परीक्षा नजदीक होने के कारण मन लगाकर अध्ययन करने की समझाइश दी। भ्रमण का अंतिम पडाव प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दुलहरी था। जहां उन्होने उनकी सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों के अनुशासन , सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उनकी अभिरुचि की तो सराहना की ही , आपने शैक्षणिक गुणवत्ता तथा बोर्ड पैटर्न के अनुसार परीक्षा हेतु शिक्षकों द्वारा की जा रही तैयारी की भी सराहना की। आयुक्त ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि विद्यार्थियों की शिक्षा पर अभिभावक भी इतनी ही रुचि सें घ्यान दें। उन्हे नियमित स्कूल भेजें तथा स्कूल में दिये गये होमवर्क की जांच करें तथा उसे पूरा करने हेतु प्रेरित करें। शिक्षा के स्तर को बढाने में शिक्षक  अभिभावक तथा समाज की भी सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
  कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे , ए.पी.सी. सुशील मिश्रा , बृजेश शर्मा , शिक्षक , अभिभावको ने भाग लिया।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...