सोमवार, 9 दिसंबर 2019

समाधान एक दिवस योजना का जिले के नागरिकों को तत्काल मिल रहा लाभ ‘‘खुशियों की दास्तां’’

















  •  




























समाधान एक दिवस योजना का जिले के नागरिकों को तत्काल मिल रहा लाभ ''खुशियों की दास्तां''
-
आगर-मालवा | 


 

 

 




    राज्यशासन की समाधान एक दिवस योजना से लोगों को चिन्हित सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल रहा है। इससे जरूरतमंद लोगों को लाभ हो रहा है। आगर-मालवा जिले के पिपलोन निवासी स्वप्नील जैन ने  लोक सेवा केन्द्र में अपने पिता कैलाशचन्द्र जैन के नाम से खसरा बी-1 की नकल निकालने के लिए आवेदन दिया था। और एक घंटे में ही अपने पिता के नाम की खसरे बि1 की नकल समाधान एक दिवस योजना के तहत प्राप्त हो गई।
         तुरंत खसरे बी-वन की नकल पाकर स्वप्नील बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि मुझे खातो मे त्रुटी सुधार हेतु तुरंत नकल की आवश्यकता  थी। इसलिये मैंने लोक सेवा केन्द्र आगर में आवेदन किया था और मुझे एक घंटे में ही खसरे बि 1 की नकल प्राप्त भी हो गई । उन्होंने कहा कि मुझे कहीं जाना भी नहीं पड़ा और मेरा काम हो गया। जिससे मेरे समय की बचत भी हो गई। समय पर काम हो जाने से मैं बहुत खुश हूं तथा शासन को धन्यवाद देता हूं।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...