सोमवार, 9 दिसंबर 2019

सीएम हेल्पलाइन एवं जनाधिकार से संबंधित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करें- कलेक्टर

















  •  




























सीएम हेल्पलाइन एवं जनाधिकार से संबंधित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करें- कलेक्टर
-
शहडोल | 


 

       कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं जनाधिकार से संबंधित प्राप्त आवेदनो का निराकरण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने अनुभाग स्तर में कैम्प लगाकर अन्य विभागो की शिकायतों का भी निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कैम्पों में विशेषतौर पर अधिक शिकायत वाले विभागो को जरूर बुलाऍ तथा स्थल पर ही हितग्राहियों एवं आवेदन कर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्याओं को समाधान कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री मिलिन्द नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री पी.के. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री सतीष राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहित अन्य विभागो के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
          बैठक में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन कार्डो एवं पात्रता पर्ची की जॉच के कार्य में लगे हुए दलो को सक्रिय करें तथा कार्यों की सतत् मॉनीटरिंग करते हुए कार्य में गति लायें। बैठक में विभिन्न विभागो द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरणो के बैंको में लंबित रहने तथा उनका समुचित निराकरण नही कराऍ जाने पर लीड़ बैंक प्रबंधक के कार्यो पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विभागवार ऐसे प्रकरणो की सूची तैयार कर शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराई जायें। बैठक में विभागवार शिकायतो की समीक्षा की गई तथा अतिक्रमण के प्रकरण नगर पालिका क्षेत्रो में समुचित साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए। बैठक में विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण तथा वनाधिकार पत्रो की प्रकरणो की विस्तार से समीक्षा की गई। कमिश्नर से प्राप्त पत्रो के निराकरण करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को प्रमुखता से करने के निर्देश के साथ खाद्य एवं बीज की उपलब्धता धान उपर्जन व भण्डारण की समीक्षा फसल बीमा, ऋण माफी योजना एवं मदद योजना के साथ संबल योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की  समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विभागो के कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...