मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

समूह सदस्यों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ- विधायक समूह सदस्यों को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के नये आयाम प्रस्तुत करने होंगे- कलेक्टर, 469 स्व सहायता समूहों को 7 करोड़ 60 लाख रु की नकद साख सीमा की स्वीकृति एवं वितरण

















  •  





















अनुपपुर | 


 

 

 




    आजीविका मिशन के नेतृत्व में जिले की ग्रामीण परिवारों की महिलाओं के आत्मविश्वास को देखकर मैं अभिभूत हूँ, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण राशि से समूह सदस्य ज्यादा से ज्यादा आय अर्जक गतिविधियों को प्रारम्भ कर अपनी आजीविका को संवहनीय बनाएंगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्गार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नकद साख सीमा वितरण शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। श्री सिंह ने शिविर में स्व सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन भी किया और समूह सदस्यों द्वारा बड़े उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया और इसके लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। श्री सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी भी प्रदान की।
      कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्व सहायता समूह की दीदियों को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया, उन्होंने समूह सदस्यों से नवीन उद्योगों की स्थापना, उत्पादन एवं विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया, जो जिले की पहचान बने और अनूपपुर को समूहों द्वारा किये जाने वाले अच्छे कार्यों की वजह से जाना जाए। कलेक्टर ने आजीविका मिशन अंतर्गत समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रशंसनीय बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग निरंतर और बेहतर करने की कोशिश करते रहें तभी हम सबसे बेहतर कर पाएंगे।
  

    नगरपालिका के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने मातृ शक्ति को नमन करते हुए समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की एवं समूहों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु ठोस कार्ययोजना प्रशासन स्तर पर बनाये जाने हेतु कलेक्टर से आग्रह किया।
     इस अवसर पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान ने महिला समूह सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए सभी को आश्वस्त किया कि न सिर्फ समूहों के क्रेडिट लिंकेज, बल्कि इससे भी आगे अगर कोई समूह सदस्य बेहतर गतिविधि हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं तो हमारा बैंक आगे बढ़कर उसकी मदद करेगा।
     कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अवधारणा एवं मिशन की अद्यतन प्रगति से सदन को अवगत कराया। इस अवसर पर सरोधन सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, आरबीआई प्रतिनिधि चक्रपाल सिंह, डीडीएम नाबार्ड श्री गर्दे, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र अग्रवाल, जिला समन्वयक सीएस तोमर, शाखा प्रबंधक मेडियारास राजेन्द्र विश्वकर्मा, अनुपपूर शाखा के सहायक प्रबंधक रामकृष्ण तिवारी, जयप्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिह, मयंक त्रिपाठी, योगेंद्र राय, अनिल पटेल, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। नकद साख सीमा वितरण शिविर का सम्पूर्ण समन्वय जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त अंजू द्विवेदी ने किया तथा कार्यक्रम संचालन दीपक मोदनवाल, सहायक जिला प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दशरथ झारिया, जिला प्रबंधक, दया दाहिया सहायक जिला प्रबंधक तथा ब्लॉक प्रबंधक दुर्गेश दाहिया, रजनीश सिंह परिहार, सीमा पटेल एवं मोहम्मद तारिक तथा धर्मेन्द्र गुप्ता के साथ-साथ जिला एवं ब्लॉक इकाई के समस्त सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...