बड़वाह- कुटुुंब समिति द्वारा कड़कड़ाती ठंड में आती दिन गरीब निर्धन बुजुर्ग महिला पुरुषों एवं पर कम्मा वासियों को दानदाताओं के सहयोग से दिनांक 31 12 2019 को मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शर्मा प्रभारी श्री दीपक खंडेलवाल युवा वाहिनी प्रमुख नरेंद्र केवट के शुभ हाथों से 200 कंबल का वितरण कर लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई सूरज मार्केट स्थित संस्था के अध्यक्ष आंचल सोनी द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य कर नगर वासियों में इस पुनीत कार्य में सौभाग्य बनने का विनम्र निवेदन कर कार्यक्रम में उपस्थित श्री सोनी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया व सचिव श्रीमती पार्वती कैथवास द्वारा आभार प्रकट किया गया
बड़वाह से सतीश अमोरा की रिपोर्ट